वैदिक-यात्रा
जीवन एक यात्रा है;
जीवात्मा से परमात्मा की ओर और संसार से स्व की ओर. . .
याति त्राति रक्षतीति वेदानुकूल वेदशास्त्र
सम्मत या यात्रा सा वैदिक यात्रा
yāti trāti rakṣatīti vedānukūla vedaśāstra
sammata yā yātrā sā vaidika yātrā
- वैदिक अनुभवों व अनुभूतियों के द्वारा सर्वशक्तिमान् की प्राप्ति के लिये की जाने वाली यह एक यात्रा है, जिसकी रूप-रेखा स्वयं सर्वशक्तिमान् परमात्मा ने ही रची है । वही परमात्मा ऋषि-मुनियों के द्वारा संकलित पवित्र वेद शास्त्रों….. के माध्यम से स्वयं तक पहुँचने का मार्ग प्रशस्त करते हैं, इस यात्रा को सुखद बनाते हैं । परन्तु; गुरु के बिना यह यात्रा अपूर्ण ही है, क्योंकि; गुरु ही शास्त्रों के मर्म को सुलभता से समझाते हुए अपने जीवन में उतारने की दिव्य कला सिखाते हैं, जिससे मनुष्य इस भवसागर को सहज ही पार कर जाता है ।
गुरु बिनु भव निधि तरइ न कोई ।
जौं बिरंचि संकर सम होई ।। (श्रीरामचरितमानस ९२.५ )
वेदों के माध्यम से गुरु के निर्देशन में होने वाली यात्रा ही “वैदिक यात्रा” है । जो एक मात्र परम सत्य की यात्रा है । अन्य सभी यात्रा आधारहीन एवं काल्पनिक हैं । इसकी पुष्टि श्रीमद्भगवद्गीता में स्वयं भगवान् श्रीकृष्ण करते हैं ।
यः शास्त्रविधिमुत्सृज्य वर्तते कामकारतः ।
न स सिद्धिमवाप्नोति न सुखं न परां गतिम् ॥ (श्रीमद्भगवद्गीता १६/२३)
जो मनुष्य अपनी इच्छाओं और महत्त्वाकाँक्षाओं की पूर्ति के लिये शास्त्र में लिखित आदेशों का पालन नहीं करते हैं, वे अपने जीवन में न तो पूर्णता को ही प्राप्त होते हैं, न सुख और न उत्तमगति ही प्राप्त करते हैं । अर्थात् लोक भी नहीं सँवार पाते और परलोक भी बिगड़ जाता है । अतः शास्त्रों के प्रमाणानुसार ही मनुष्य को जीवन में कार्य करना चाहिये ।
तस्माच्छास्त्रं प्रमाणं ते कार्याकार्यव्यवस्थितौ ।
ज्ञात्वा शास्त्रविधानोक्तं कर्म कर्तुमिहार्हसि ॥ (श्रीमद्भगवद्गीता १६/२४)
अतः मनुष्य को सदैव शास्त्रों को प्रमाण मानते हुए ही कर्तव्याकर्तव्य का निर्णय लेना है । तो आयें, वैदिक यात्रा के माध्यम से गुरु कृपा के निर्देशन में वैदिक-पथ पर चलते हुए जीवन जीने की इस अद्भुत शैली को स्वयं जी कर इस देव दुर्लभ मानव जीवन को दिव्यातिदिव्य बनायें ।
प्रतीक चिह्न
वैदिक यात्रा के मूल सिद्धान्त की व्याख्या इस प्रतीक चिह्न में इस प्रकार की गई है ।
वटवृक्ष, जो कि विश्वास का प्रतीक है, जिसकी गहरी शाखाएँ निष्ठा को दृढ़ व श्रद्धा को मज़बूत करते हुए हरी-भरी पत्तियों के रूप में एक ख़ुशहाल जीवन को दर्शाती है ।
इस वृक्ष की छाँव में रखा हुआ ग्रन्थ ही वेद है तथा उसके सम्मुख गुरु के रूप में स्वयं महर्षि वेदव्यास जी विराजमान हैं । वेद, मानव जीवन के पथ का पाथेय है, जो मानव जीवन की वेदना मिटाता है । परन्तु; गुरु के बिना इन वेद-पुराणों के मर्म को न समझ पाने के कारण वेद के विस्तारक तथा पुराणों के प्रकाशक भगवान् वेदव्यास का चित्र वेद ग्रन्थ के सम्मुख दर्शाया गया है । भगवान् वेदव्यास का प्राकट्योत्सव गुरु के रूप में मनाया जाना ही यह संकेत करता है कि बिना गुरु के न तो जीवन के गूढ़ रहस्यों को समझा जा सकता है और न ही जीवन के परम लक्ष्य को ही प्राप्त किया जा सकता है । जीवन के परम लक्ष्य को प्राप्त कराने वाले इस पथ पर अग्रसर होने वाली यात्रा ही वैदिक यात्रा है ।
आगामी कार्यक्रम
दिव्य कथाओं के संग आध्यात्मिक उत्थान का अनुभव करें ।
22Jan2025
Shrimadbhagwat Katha
अलीपूर, कोलकाता
07Feb2025
श्रीमद्भागवत प्रवचन
गदा माधव मार्ग, सेक्टर 10, सलोरी के निकट प्रयागराज
अग्रिम आरक्षण
पूजा एवं कथा की अग्रिम आरक्षण करने तथा कल्याणकारी सेवा प्रकल्पों में सहभाग्यता हेतु संपर्क करें ।
सेवा प्रकल्प
आध्यात्मिक गतिविधियों के साथ कर्मयोग कौशल का अनुभव करें ।
पूर्ण, भक्ति-आसन्न समर्पण की यात्रा शास्त्रों के अनुसार अथाह स्वामी के चरण कमलों पर।