श्रीहनुमत्चरित्र

भगवान् श्रीराम के अनन्य उपासक श्रीहनुमन्त लाल यूँ तो रुद्रावतार हैं, परन्तु; दास्य भक्ति के आचार्यों में आप अग्रगण्य हैं । ऐसा कौनसा युग है, जिसमें आपका प्रभाव ना हो, अर्थात् चारो युगों में आपका प्रभाव व्याप्त है ।

यत्र यत्र रघुनाथकीर्तनं तत्र तत्र कृतमस्तकाञ्जलिम् ।
वाष्पवारि परिपूर्णलोचनं मारुतिं नमत्राक्षसान्तकम् ।।

yatra yatra raghunāthakīrtanam tatra tatra kṛtamastakāñjalim ।
vāṣpavāri paripūrṇalocanam mārutiṃ namata rākṣasāntakam ।।

https://www.vaidikyatra.org/wp-content/uploads/2019/03/hanuman.jpg

चारों जुग परताप तुम्हारा । है परसिद्ध जगत उजियारा ॥
( श्रीहनुमान चालीसा )

आप भारतीय महाकाव्य रामायण के एक प्रधान पात्र हैं । माँ जानकी एवं भगवान् श्रीराम समेत सम्पूर्ण अवध आपका ऋणी है । इस धरा पर अष्ट चिरञ्जीवियों में श्रीहनुमन्त लाल की गणना है । श्रीहनुमान जी का अवतार भगवान् श्रीराम की सहायता के लिये हुआ है ।

आपकी कथा आपके भक्तों को तो भाती ही है, साथ ही स्वयं आपके आराध्य भगवान् श्रीराम भी बड़े चाव से सुनना पसंद करते हैं । आपकी कथा में सर्वश्रेष्ठ वक्ता तो स्वयं श्री जाम्बवान ही हैं ।

श्रीहनुमन्त लाल माँ अंजना के पुत्र हैं, परन्तु; उनके तीन पिता हैं । एक स्वयं भगवान् शिव, एक केसरी और तीसरे पवन । इसलिए श्रीहनुमन्त लाल को “शंकर सुवन केसरीनन्दन” कहा जाता है । शिव का तेज है, पवन देव द्वारा माँ अंजना के गर्भ में स्थापित हुआ है । अत: भगवान् शंकर, पवन देव तथा अंजना के पति होने के कारण केसरी भी श्रीहनुमन्त लाल के पिता हैं ।

श्रीहनुमन्त लाल की महिमा अपरम्पार है । बुद्धि और शक्ति का अद्भुत संतुलन श्री हनुमन्त लाल में देखने को मिलता है । इसीलिए श्री हनुमानजी की कथा युवाओं में जोश और होश, दोनों का संतुलन कैसे बनाया जाए, विशेष रूप से यह शिक्षा देती है ।

श्रीहनुमन्त लाल की महिमा का वर्णन करने वाली अनेक कृतियों में श्रीहनुमान्नाटक, श्रीराम चरितमानस, रामायण, श्रीहनुमान चालीसा आदि अनेक ग्रन्थ हैं । श्रीहनुमान चालीस प्रायः सभी बच्चों और युवाओं को कंठ हैं । अद्भुत बात यह है कि श्रीहनुमान चालीसा जैसा छोटा सा ग्रंथ होने के बाद भी इसकी महिमा दिव्य है । प्रायः सम्पूर्ण हनुमान जी की कथाएँ श्री हनुमान चालीसा में ही समाहित हो जाती हैं ।

नवीनतम वीडियो

अग्रिम आरक्षण

पूजा एवं कथा की अग्रिम आरक्षण करने तथा कल्याणकारी सेवा प्रकल्पों में सहभाग्यता हेतु संपर्क करें ।

    Vaidik Sutra